देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 148वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कमर्चारीगण दीक्षान्तगृह में एकत्रित हुए। सवर्प्रथम निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान, डा0 रेनू सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अपिर्त किए तथा उन्होने संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, अधिकारियों एवं कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए कायर् करने हेतु शपथ दिलाई। तत्पश्चात निदेशक महोदया द्वारा रन फाॅर यूनिटी का शुभारम्भ मुख्य भवन के सामने से शुरू कराया गया। इसके उपरांत संस्थान के प्रभागों व कायार्लयों में प्रभाग प्रमुखों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।