डोईवाला- करवा चौथ महिलाओं का त्यौहार है और इस दिन सभी महिलाएं सज-धजकर बाजारों की और अपना रूख करती हैं लेकिन प्रेमनगर बाजार मे नजारा हटकर देखने को मिला, प्रेम नगर बाजार की महिला एक साथ सज- धजकर तो निकली लेकिन बाजार न जाकर धरती मां के सिंगार में व्यस्त हो गई, महिलाओं ने करवा चौथ के अवसर पर पौधारोपण और स्वच्छता जैसा सराहनीय अभियान चलाया और साथ ही पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया! पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि करवा चौथ के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के फूल,फल एवं छायादार पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया है इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से अव्वाहन किया कि वे विभिन्न अवसरों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना बहुत ही जरूरी है पर्यावरण स्वच्छता के महत्व को सभी को समझना चाहिए और इस दिशा में अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए इस मौके पर संगीता अग्रवाल, हेमा, निशा, भावना लोधी, शालू, सोनी, रज्जो, सोमवती, रक्षा, सुमन, मंजू जोशी रामकटोरी,सरोज राज आदि महिलाएं उपस्थिति रही!
