स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश

डोईवाला- उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला की ओर से प्रेमनगर बाजार पंचायत घर वार्ड नंबर 18 में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, शिविर में बीपी, शुगर समेत 70 मरीजों की जांच निशुल्क दवाइयां वितरित की सभासद सुनीता सैनी ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि लाभ गुना को समेटे आयुर्वेदिक दवाओं के पास हर तरह के रोगों को जड़ से खत्म करने की क्षमता है पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा है व्यक्तियों को रोगों से बचाना और स्वस्थ बनाए रखना आयुर्वेद का मुख्य उद्देश्य है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना यह एक पुनीत कार्य है चिकित्सक डॉ राजीव कुरेले ने कहा कि लोगों को आयुर्वेद का महत्व समझाने के लिए जगह-जगह संस्था निशुल्क शिविर आयोजित करती है आयुर्वेदिक चिकित्सा का मुख्य लाभ यह है कि इसमें कोई हानिकारक तत्व तो नहीं है और इसका उपयोग करना काफी सुरक्षित होता है लेकिन इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही करना चाहिए! शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मारखम ग्रांट पूर्व प्रधान परविंदर सिंह बाऊ,अवतार सिंह,अजय लोधी, पंकज बहुगुणा,सुंदर लोधी सर्वेश कुमार, डॉ अमित, डॉ ऋषि आर्य,डॉ उषा राणा, डॉ हेमराज, विवेक तिवारी, संदीप रावत,सुशोभित,अरविंद, मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *