संजय अग्रवाल
डोईवाला- बुधवार को डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड डोईवाला का पेराई सत्र 2023-24 को शुभारंभ हो गया है इसमें 32 लाख कुंतल गन्ने पेराई का लक्ष्य रखा है! मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधि विधान से पूजा और दीप प्रचलित किया! मिल में प्रथम गन्ने की ट्रैक्टर बुग्गी लाने वाले कृषक सुरेंद्र सिंह राणा चांदमारी और प्रथम गन्ने का ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले कृषक अरुण कुमार जॉलीग्रांट को अतिथियों द्वारा उसे माला पहना और कंबल भेट कर सम्मानित किया, शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चीनी मिल क्षेत्र की जनता की आर्थिकी का मुख्य साधन है जिस कारण इस मिल की उन्नति में ही कर्मचारी, कृषक गणों एवं व्यापारियों का हित निहित है कहां कि अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा विगत पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह मिल क्षेत्रीय जनता की रीढ़ है ! क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि यह मिल किसान भाइयों की है इस मिल पर सबसे ज्यादा अधिकार उनका ही है साथ ही कहा कि किसान साफ सुथरा, जड़ पत्ती रहित ताजा गन्ने आपूर्ति करें, जिससे चीनी रिकवरी मे अधिकतम बढ़ोतरी संभव हो सकेगी तथा किसान भाइयों का हित भी सुरक्षित रह सकेगा, चीनी मिल अधिशासी निदेशक डी पी सिंह ने कई नए सत्र में लगभग 32 लाख कुंतल गन्ना प्राप्त 10.50 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है! चीनी मिल शुभारंभ पर किसानो और व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ! कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अलका सिंह, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,,जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मनोज नौटियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा विक्रम नेगी, विनय जिंदल, प्रेम सिंह पम्मी राज, मंजू नेगी,गुरदीप सिंह सागर मनवाल बॉबी शर्मा,पंकज शर्मा,अरविंद शर्मा हृदय राम डोभाल, गोपाल शर्मा पुरुषोत्तम डोभाल, ओमप्रकाश कंबोज,रामनरेश यादव, वीर प्रकाश, परमजीत कौर, मनोज राठी, अक्षय सिंह, दीप प्रकाश, मोहित सेमवाल, अमरजीत सिंह, विजय श्रीवास्तव के अलावा क्षेत्रीय जनता और कृषक मौजूद है