देहरादून, 16 दिसम्बर। डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने देश के शहीदों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आज शनिवार को विद्यालय में विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे बेहतरीन प्रस्तुति लघु नाटिका रही, जिसमें शहीद कर्म सिंह के जीवन के ऊपर छात्र राहुल, प्रशांत, गुरुदेव, अंशु, सुहाना, सानिया, निखिल, कार्तिक ने अपने जबरदस्त अभिनय के माध्यम से जन समूह को भाव विभोर कर दिया। छात्रा कोमल सैनी ने 1971 की जंग के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्र मुस्कान ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गीत के माध्यम से शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। छात्रा अदिति सेमवाल, श्रुति नौटियाल, नैना ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कक्षा 12 की छात्राओं ने पूरे विद्यालय परिवार को तिरंगे ध्वज का बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि आज का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया था। हमने पाकिस्तानियों के 93000 सैनिकों को बंदी बनाकर अपनी ऐतिहासिक क्षमता का परिचय दिया था। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश वर्मा, अनीता पाल, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी, अवधेश सेमवाल, राधा गुप्ता, चारू वर्मा, अर्चना पाल, मोनिका, सपना थपलियाल, रानू शर्मा के अलावा तमाम छात्राएं मौजूद थे।
