गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड व स्काउट्स गाइड् ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मेडगाइड कंसल्टेंसी के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया। इस आयोजन में बारहवीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने करियर विकल्पों के विषय में ज्ञान अर्जित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि बहुत अधिक छात्रों को यह ज्ञान नहीं होता कि बारहवीं उपरांत उन्हें मेडिकल, नान मेडिकल, इंजीनियरिंग, एन डी ए अथवा एकेडमिक ग्रेजुएट सहित किस विषय का चयन करना चाहिए।प्राचार्य मनचंदा और काउंसलर डॉक्टर मयंक रॉय ने कहा कि आप अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए और अपनी रुचि के अनुसार अपने विषय और कैरियर विकल्पों का चयन करें। आप विज्ञान, वाणिज्य, सी ए, कला के माध्यम से अनेकों विषयों का चयन करके उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना करियर बना सकते हैं। आप देश सेवा के लिए भारतीय सेना में एन डी ए अथवा सी डी एस के माध्यम से भी भारतीय सेना, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। मेडगाइड कंसल्टेंसी से आए काउंसलर्स ने भी इंजीनियरिंग शिक्षा और चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने मेडगाइड कंसल्टेंसी से आए सभी काउंसलर्स और अपने सभी अध्यापकों का विद्यार्थियों को करियर विकल्प बारे जागरूक करने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी समय समय पर इस प्रकार से महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों से सांझा करने की प्रार्थना की।