संजय अग्रवाल
डोईवाला -कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का देवभूमि उत्तराखंड पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान संगठनात्मक विषयों पर भी वार्ता हुई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ मंत्री डॉ अग्रवाल ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा सांसद एवं प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी पहुंचे,बता दे की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार के भव्य आधुनिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य की जनता में उत्साह है। बताया की सरकार की ओर से भी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के द्वारा श्री राम मंदिर मंदिर उद्घाटन के दौरान खुशियां, दीपोत्सव कार्यक्रम आदि मनाने का आवाहन किया गया हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,जिला महामंत्री दीपक धमीजा आदि उपस्थित रहे।