डोईवाला. डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। गुरुजनों ने परीक्षा के संबंध में उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिए। अब्दुस समद मिस्टर फेयरवेल और अंकिता को मिस फेयरवेल चुना गया। मंगलवार को विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी रखी गई जिसमें उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई ।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि तनाव मुक्त रहकर विद्यार्थी को परीक्षाओं को सहज ढंग से लेना चाहिए ।शिक्षाविद डॉ0 हेमचंद रयाल कुलदीप आचार्य ने कहा कि कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है इंटरमीडिएट के बाद ही करियर के तमाम अवसर एक विद्यार्थी को उपलब्ध होते हैं छोटी-छोटी सावधानियां को अपनाकर परीक्षा में बेहतर अंकों को लाया जा सकता है। निर्णायको के आधार पर कक्षा 12 के छात्र अब्दुस समद को मिस्टर फेयरवेल अंकिता को मिस फेयरवेल चुना गया । इससे पूर्व मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्रा श्रुति नौटियाल ने सरस्वती वंदना और सोहेल ने गीत की प्रस्तुति दी। निर्णायक का कार्य अध्यापिका पूजा जोशी, राधा गुप्ता ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक आलोक जोशी अश्वनी गुप्ता तेजवीर सिंह रत्नेश द्विवेदी ओमप्रकाश काला भुवनेश वर्मा सुदेश सहगल किरण बिष्ट सपना थपलियाल मोनिका के अलावा छात्र मोहम्मद शान विनय राठौर शाहिद अनुराग निखिल अदिति सेमवाल समीप आदि का योगदान रहा।
