फरीदाबाद . राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से आईबीएम स्किल्स बिल्ड के अंतर्गत प्रोजेक्ट शेयर आउट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, जसबीर, पूनम, आशा, रविंद्र रोहिल्ला और सभी स्कूल स्टाफ उपस्थित थे। प्रोजेक्ट अधिकारी पंकज अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए कहा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति आशा दहिया, शिक्षा विभाग से डी पी सी सुरेश कुमार जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और उनका सहयोग और मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर बेसिक की जानकारी, हमारे दैनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, कोडिंग का उपयोग, सोशल मीडिया ऐप्स से सावधानियां, एलेक्सा की जानकारी, रोबोट, और अन्य आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आईबीएम के सहयोग से विद्यार्थियो के लिए आईबीएम स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में 8 से 12 क्लास के विद्यार्थियो के लिए चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना एक बार नामांकन कर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर बेसिक और कार्यस्थल पर प्रयोग होने संचार, नेतृत्व और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स निःशुल्क कर सकते है ये सभी कोर्स उन को जॉब में प्राथमिकता दिलवाएंगे और विद्यार्थियो को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अधिकारियों को प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापिका पूनम
द्वारा किया गया और नोडल अधिकारी जसबीर, पूनम रोहिल्ला, कृष्णा, रेखा, शिखा सहित सभी महिला अध्यापक स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने आई बी एम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट अधिकारी पंकज का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवम साइबर सिक्योरिटी सहित अन्य संचार नेतृत्व के विषय में विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
