देहरादून। आज शहीद स्थल में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. शहीद स्थल में सभी राज्य आंदोलनकारी ने 2 मिनट का मौन रखा. परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहां की उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता की सच्चे दिल से बहुत सेवा की उनका योगदान नहीं भुलाया जा सकता। उनका उत्तराखंड के लिए सराहनीय योगदान रहा उन्होंने अपने कार्यकाल में कई कार्य जनता के हित में किये सभी जनता उनके इस सामाजिक कार्य को नहीं भूल पाएगी श्रद्धांजलि देने वालों में प्रवक्ता चिंतन सकलानी प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार परिषद महिला अध्यक्ष निशा मस्ताना आंदोलनकारी लक्ष्मी मलासी शामिल थी.
