देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास घेराव भी किया, विधानसभा घेराव ने किया , जिलाधिकारी कार्यालय घेराव भी किया पर आश्वासन के अलावा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया। मांगों को पूरा नहीं होने पर परिषद ने यह फैसला दिया है कि सभी राज्य आंदोलनकारी चुनाव बहिष्कार करेंगे। समर्थन में प्रवक्ता चिंतन सकलानी संरक्षक नवनीत गोसाई प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार जिला महासचिव निशा मस्ताना उपाध्यक्ष प्रभात दढ़ियाल लक्ष्मी देवी माया देवी जमुना देवी मुकेश मोगा इंदिरा देवी कमलेश लोक बहादुर थापा आदि शामिल थे.