संजय अग्रवाल
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट होली के रंग में नजर आया। सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी ने जमकर गुलाल उड़ाया। ओपन डीजे की धुन पर देर शाम तक छात्र-छात्राएं डांस करते रहे। होली की अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
शनिवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के स्पोर्ट्स ग्राउंड व सेंट्रल पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एसआरएचयू में जमकर अबीर-गुलाल उड़े। छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयजित समारोह में गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी व बॉलीवुड के गीतों की धुन पर छात्र-छात्राओं और स्टॉफ ने जमकर डांस किया।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने सभी छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिभावकों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। संदेश में डॉ.धस्माना ने कहा कि होली अहंकार पर करुणा व प्रेम की जीत का प्रतीक है। होली हमें देश की सभ्यता व संस्कृति के साथ एकता का संदेश देता है।कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामानएं दी साथ ही कैमिकल फ्री हर्बल रंगों के साथ होली मनाने का आह्वान किया। इस दौरान कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण, डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ.विनीत महरोत्रा आदि मौजूद रहे।