हनुमान जी के जन्मदिवस के पवन अवसर पर निकली शोभा यात्रा

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश धर्म

देहरादून। आज देहरादून प्रदेश कार्यकारणी इकाई जिला इकाई के द्वारा कलयुग के राजा महाराजा धिराजा श्री राम के प्रिय संकट मोचन केसरी नंदन अंजना कुमार श्री बाला जी हनुमान जी की 23 अप्रैल मंगलवार जन्मदिवस के पवन अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा। समस्त नारी शक्ति एवं शिवसेनिको ने भारी संख्या में बदचड़कर भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद और राम जी के नारे लगाते हुए आशीर्वाद और अपनी खुशियां जाहिर की । शोभा यात्रा का आयोजन संकट मोचन हनुमान मंदिर रिंग रोड नेहरूग्राम देहरादून के सचिव एवं राज्य समन्वयक / राज्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र भट्ट के एवम समस्त प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं उप राज्य प्रमुख राकेश सकलानी,मुख्य महासचिव अखिल शर्मा, उमेश बिष्ट राज्य सचिव शिवसेना उत्तराखंड,जिला इकाई के महिला प्रकोष्ठ की समस्त टीम शिवानी थापा ,प्रियंका बिनोला ,तनीषा मनोरी,पायल ,रजनी बिष्ट ,एवं समस्त युवा शिवसेनिक शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *