राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सौजन्य से विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर गुरु शालिनी शर्मा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना तथा दिल्ली दूरदर्शन की ग्रेडेड कथक नृत्यांगना द्वारा भगवान शिव का तांडव नृत्यम तथा अन्य कत्थक नृत्य प्रस्तुति दी गईं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि नृत्यांगना शालिनी शर्मा को हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फरीदाबाद की ब्रैंड एंबेसडर के रूप में 2018 में चयनित किया था। ये रिपा नामक संस्था की सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं आज सराय ख्वाजा के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नृत्य प्रस्तुति का आरंभ उन्होंने भरत मुनि कृत नाट्यशास्त्र में उल्लेखित शिव स्तुति राग शंकरा में नटराज के तांडव एवं लास्य रूप पर नृत्य प्रस्तुत किया ।विद्यालय के 2400 से भी अधिक छात्र छात्राओं के समक्ष बड़ी तन्मयता से ताल तीन ताल में 200 घुंघरू की ध्वनियों से प्रकृति की लय बारिश, सागर की लहरों का तथा जुगलबंदी का आकर्षक प्रदर्शन किया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि गुरु शालिनी ने
अपने शिष्यों के द्वारा मुगल कालीन दरबारी नृत्य में
तराना राग जैजैवंती तथा पदमश्री स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज जी के संगीत संरचना में ठुमरी पर अभिनय की मोहक अभिव्यक्ति दिखाई l
स्पंदन रिपा के अंतर्गत भारतीय कला संस्कृति को युवाओं में जागरूक करने के लिए गुरु शालिनी के शिष्यों निशिता भरद्वाज, जैकलीन, भूविका, रिया अग्रवाल, अवनि भट, अर्शिया उपाध्याय तथा प्रिशा माथुर ने विद्यालय के विद्यार्थियों को नृत्य से प्रेरित किया l
प्राचार्य रविंद्र मनचंदा ने प्रतिभागी शिष्याओं को सर्टिफिकेट तथा उनकी टीम को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया l उन्होंने बताया की ये
गुरु शिष्य परंपरा में नृत्य की शिक्षा 6 वर्ष की आयु से प्राप्त कर रहे है। इन्हे सी सी आर टी संस्कृति विभाग द्वारका एवम रिपा फरीदाबाद हरियाणा की संस्थाओं से नृत्य में छात्रवृत्ति भी प्राप्त है। भविष्य में भी इन की टीम से रिपा तथा अन्य कला एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कार्यशाला विद्यालय में करवाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करती रहेगी l