डोईवाला। इंटरमीडिएट परीक्षा में 90% अंक लाने वाली पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा अमीषा परवीन और 83% अंकों के साथ विद्यालय में दूसरे नंबर पर रही राशि भर्तोला को विद्यालय ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोनों मेधावी छात्राओं को फूल माला पहनकर और स्मृति चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसे मेधावी बच्चों से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने सीमित संसाधनो में पढ़ाई कर बेहतरीन परीक्षा परिणाम को प्राप्त किया है। वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला ने कहा कि जीवन में जो कठिन परिश्रम करता है उसका परिणाम सुखद होता है। छात्रा अमीषा परवीन राशि भरतोला ने विद्यार्थियों से फोन का कम इस्तेमाल करने और अपनी पढ़ाई को नियमित रूप से करने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक रत्नेश द्विवेदी, अनीता पाल, तेजवीर सिंह ,सुदेश सहगल ,अवधेश सेमवाल, राधा गुप्ता, पूजा जोशी, किरण बिष्ट, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।