विधायक गैरोला ने किया पुस्ते का निरीक्षण

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

संजय अग्रवाल
डोईवाला – लच्छीवाला नेचर पार्क में कुछ दिन पहले पुस्ता गिर गया था, डोईवाला विधायक प्रदूषण गैरोला ने लच्छीवाला नेचर पार्क में गिरे हुए पुस्ते का निरीक्षण किया और लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकार घनानंद उनियाल को पुस्ते को जल्द ठीक करने के लिए आदेशित किया, विधायक गैरोला ने कर्मचारी से कहा कि नेचर पार्क के अंदर नौका चलने वाले सभी आने वाले लोगों को सुरक्षा जैकेट जरूर दें जिससे सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है! लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकार घनानंद उनियाल ने बताया कि किसी ने पुस्ते की लोहे की तार को काट दिया था जिससे पुस्ता गिर गया है उसे ठीक कराया जा रहा है इस मौके पर मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, लच्छीवाला पूर्व प्रधान गीता सावन, मनमोहन नौटियाल ईश्वर रौथाण आदि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *