भगवती प्रसाद गोयल
हरिद्वार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होनहार छात्रा वारुणी झा ने हरिद्वार में टॉप किया है स्कूल की टॉप लिस्ट में नाम आने पर वारुणी झा के पिता आलोक झा व माता आभा झा ने बेटी को गले लगा कर ढेरों आशीर्वाद के साथ उसका मनोबल बढ़ाया वारुणी झा ने 97 फीसदी अंको के साथ 12 वी की परिकछा उतीर्ण की है बी.एम डी ए वी पब्लिक स्कूल भूपत् वाला की छात्रा वारुणी झा की प्राचार्य और टीचर्स ने अच्छे अंको से पास होने पर छात्रा को प्रोत्साहित किया और बताया कि ये उसकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उसने स्कूल में टाप किया है वारुणी ने कहा कि उसे बचपन से ही पडाई का शॊक रहा है वारुणी ने अंग्रेजी में 97 अंक, अकाउंट मे 96 अंक बिजनेस स्तडी मे 96 अंक एक्नॉमिक्स मे 95 अंक हासिल किये है वारुणी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया
