देहरादून, 15 मई। अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती जी का इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक सम्मान समारोह उनके परिवारजनों एवम शिव सेना के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे शिव सेना राज्य उप प्रमुख पंडित राकेश सकलानी जी एवं देहरादून जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सनातनी जी को श्रद्धा जी की माता वासधयेय एस बी फाउंडेशन सचिव दीपा बछेती द्वारा सादर आमंत्रित किया।
अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती जी ने इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर, तुंगनाथ में असाधारण सांस्कृतिक आयोजन में उत्तराखंड के अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती ने सबसे लंबे समय तक भरतनाट्यम नृत्य का और कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव ने श्रद्धा के गणवेश में ओर केनवास में नृत्य समाप्त होने तक के समय तक कैलीग्राफी करने का असंभव इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड 13.05.2024 सोमवार को संपन्न कर उत्तराखंड और भारत के तिरंगे का मान बढ़ाया है।
इस समारोह में इस समारोह में वासधयेय एस बी फाउंडेशन सचिव दीपा बछेती जी , शिव सेना राज्य उप प्रमुख पंडित राकेश सकलानी जी एवं देहरादून जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सनातनी जी, अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु श्रद्धा बछेती, कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव टीम, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.