देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने हर की पौड़ी में गंदगी देखकर बहुत नाराजगी जताई। परिषद प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि हर की पौड़ी महादेव की पौड़ी है भगवान का स्थान है पर वहां पर इतनी गंदगी होना ठीक नहीं है हर की पौड़ी में भ्रमकुंड जो की भोलेनाथ का तथा गंगा मैया का एक पवित्र स्थान है यहां पर लोग नहाने आते हैं वहां पर भी इतनी गंदगी देखी गई क्योंकि सही नहीं है समय-समय पर सफाई होनी चाहिए क्योंकि बाहर से लोग जब आते हैं तब इस चीज को देखकर वह अपने देश जाकर कहते हैं कि यहां पर इतनी गंदगी है की पौड़ी में यह सुनकर बहुत बुरा लगता है सफाई तो जरूरी है सफाई होने से बीमारी नहीं होती है अतः जल्द ही अगर हर की पौड़ी को स्वच्छ नहीं बनाया गया तो इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से की जाएगी.