देहरादून, 18 मई। आज प्रातः विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार सिद्धबली मन्दिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर आधा घण्टा मन्दिर परिसर में रही। विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने दुगड्डा क्षेत्र में पहुंच कर हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए कार्यकर्ता से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मटियाली क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्याएं सुनी तथा शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। विधान सभा अध्यक्ष द्वारा काॅडाखाल, पोखाल एंव कांड़ी क्षेत्र में पहुंच कर कार्यकताओं से मुलाकात के साथ-साथ उनकी समस्याएं सुनी। विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने नीलकंठ महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुये परिसर में भम्रण किया।