संजय अग्रवाल
डोईवाला। स्वस्थ महिला सशक्त महिला एवं नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत समाज सेवी श्रीमती अंशुल त्यागी जी एक जागरूकता और पहल के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्र-छात्राओं से आवाहन किया
अभियान के तहत जुड़ें और अपने आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों में कहीं ना कहीं नशा बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए अंशुल त्यागी जी ने कहा कि अगर आपके घर में परिवार में आस _पड़ोस में आप 2,5,10 लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करेंगे तो,
इससे हमारा गांव और समाज सुरक्षित होगा,
जिसमें वहां के सम्मानित प्रधानाचार्य प्रबंधक महोदय एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने समान रूप से प्रतिभाग किया।
आजकल नशे की और बढ़ते बच्चे एवं युवाओं को बचाया जा सके
*बढ़ते यौन शोषण*के मामलों पर नजर डालते हुए कहा कि आज हमारा गांव या हमारे आसपास का क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं है अपराधिक मामले अत्यधिक बढ़ गए हैं बिना मात-पिता को बताएं छात्र-छात्राएं बच्चे कहीं घर से बाहर और अत्यधिक दूर न जाएं और समय से अपने घर पहुंचे और कहीं भी है इसकी जानकारी अपने परिवार को अवश्य दें और अगर किसी भी प्रकार शोषण हो रहे हैं तो अपने गुरु जनों को भी इसके बारे में अवगत कराएं ।
मासिक धर्म जागरूकता अभियान*के तहत समाज सेविका श्रीमती सुमन रानी पंचभैया जी ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली तकलीफ और उससे बचने के लिए उपयोगी बातें बताई और खान-पान सही रखने के लिए सलाह दी और साथ ही निशुल्क *फील गुड के पेड़ भी वितरित किए।
फोन की वजह से आए दिन बच्चे जो डिप्रेशन में जा रहे हैं उस विषय को लेकर बच्चों के लिए कहा गया कि, फोन आज के युग में बहुत उपयोगी है इसका उपयोग शिक्षा ग्रहण करने एवं अच्छी चीजों को सिखने में करें, इसके दुरुपयोग की वजह से कहीं ना कहीं बढ़ रहे *साइबर क्राइम जिसमें किसी के साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड होने से लेकर आपकी फोटो और वीडियो का गलत उपयोग हो सकता है इस बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय जी का आभार व्यक्त करते हैं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को संयोजित ढंग से बनाए रखा, और सभी प्यारे छात्र-छात्राओं का जिन्होंने सभी कही हुई बातों का अनुसरण करने की बात कही और ध्यान से सारी बातों को सुना और समझा