संजय अग्रवाल
देहरादून। भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली लोकसभा से भारतीय जनता की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में प्रचार करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभा कर जनता से भाजपा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। डॉ निशंक ने तुगलक क्रीसेंट स्थित भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी की बैठक ली एवं चुनाव को लेकर चल रही तैयारी के विषय में चर्चा की। उसके पश्चात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ रोड शो में प्रतिभाग कर जनता से बांसुरी स्वराज को रिकार्ड मतों से विजई बनाने की अपील की। डॉ निशंक ने उसके पश्चात गंगा मंदिर, रेगर पुरा, करोल बाग में जनसभा को संबोधित किया एवं देर रात चारा मंडी जाखिरा में जनसभा में आए लोगों से मिल उन्हें संबोधित करते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी कमल खिलाने का अनुरोध किया।