संजय अग्रवाल
डोईवाला – परवादून स्कूल एसोसिएशन ने रेडियंट पब्लिक स्कूल सीबीएसई के कक्षा 12 मयंक जयाला,हिमांशु सैनी, जसमीत कौर कक्षा 10 के अर्पणा पाल,जसप्रीत कौर, रविंद्र सिंह,शशांक लोधी, नानक सिंह सहित आठ मेधावी छात्र छात्राओं और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया! एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद ने छात्र छात्राओं से कहा कि अच्छी शिक्षा ही बेहतर भविष्य की नींव है, शिक्षा हमें आने वाले कल के लिए तैयारी करने का मौका और हर परिस्थिति से निपटने का रास्ता देती है सफल जीवन जीने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है संगठन सचिव अशीष चमोली ने छात्र छात्राओं से कहां कि मोबाइल का प्रयोग कम से काम करना चाहिए जिससे पढ़ाई पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव ना पड़े, आकाश बछेती और मनीष वत्स ने एक लघु कथा के द्वारा व्यक्ति निर्माण में शिक्षक और छात्र छात्राओं की भूमिका के बारे में बताया और शिक्षा के महत्व को समझाया, एसपी भट्ट के संचालन में चले कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजय गुप्ता,दिनेश राणा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, अंकित लोधी, कौशांबी बहुगुणा, अमित रावत, विकास कुमार, धर्मवीर सिंह आदि शिक्षक शिक्षकाये और अभिभावक गण मौजूद रहे !