छात्र-छात्राओं ने कपड़े के थैले बनाकर प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश शिक्षा

डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज में माह के अंतिम शनिवार प्रतिभा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कपड़े के थैले बनाकर प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड के जननायक श्री देव सुमन की 116वीं जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण भी किया गया। शनिवार को विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए कपड़ो के थैलो की प्रदर्शनी लगाई गई, बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से अपने थैलों को तैयार किया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि बैग फ्री डे के अवसर पर छात्र-छात्राओं की मौलिक प्रतिभाओं को बाहर लाने का कार्य किया जाता है, और विद्यार्थियों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिले ऐसा प्रयास हम सभी का रहना चाहिए ,उन्होंने टिहरी जन क्रांति के नायक श्री देव सुमन को उत्तराखंड का लाल बताते हुए उनके संघर्ष को ऐतिहासिक बताया। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ ली और थैलों का निर्माण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, अनीता पाल, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, राधा गुप्ता, मोनिका, चारू वर्मा के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे। इससे पूर्व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने श्री देव सुमन के चित्र पर पुष्प चढ़कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *