पत्रकार होते हैं समाज का आईना- ईश्वर चंद अग्रवाल

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

डोईवाला – डोईवाला प्रेस क्लब के बैनर तले हिंदी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर पत्रकारों ने गणमान्य लोगों को सम्मानित किया !देहरादून रोड पत्रकार कार्यालय में हिंदी पत्रकारिता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इसमें नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग मौजूद रहे ! बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई देते हुए कहां कि पत्रकारों से एकता बनाए रखने व प्रत्येक वर्ग की आवाज को बुलंद करने का आव्हान किया, कहां कि पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है पहले एक दौर था जब चुनिंदा पत्रकार होते थे आज पत्रकारिता में रोजगार की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके लिए स्वयं को साबित करने की आवश्यकता है भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता ने कहा कि लेखक होना गौरव की बात है पत्रकार बनना चुनौती पूर्ण है आज पत्रकारिता में शोध की आवश्यकता है हालांकि रोजगार के साथ चुनौतियां कम नहीं है लेकिन पत्रकार को अपने नैतिक जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में शुद्धता लाने और बिना किसी दबाव के काम करने वालों को प्राथमिकता देने की बात कही ! पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सही जानकारी देना यही पत्रकारिता का धर्म है ! कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल,महामंत्री चंद्रमोहन कोठियाल, राजेंद्र वर्मा,महेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा,प्रीतम वर्मा,विक्रांत वर्मा, विजय कुमार शर्मा, आसिफ अली, जावेद हसन, ऋतिक अग्रवाल, ओमकार सिंह, आरती वर्मा,चमनलाल कौशल,नवीन बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *