देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 26 हाजी रईस अंसारी ने पौधे वितरण किया व जनता को संदेश दिया की “बढ़ते तापमान को करना है काबू तो पर्यावरण का रखें ध्यान”. रईस अंसारी जी ने बताया कि अपने आसपास के लोगों, दोस्तों को पर्यावरण दिवस पर फल के और ऑक्सीजन के पौधे वितरण कर संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रकृति के बिना मानव जीवन खत्म हो जाएगा इस बात से परिचित होते हुए भी लोग प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पर्यावरण पर पढ़ने वाले प्रभाव के कारण दुनिया विनाश की ओर जा रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.