डोईवाला उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर रहे 426 तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग की।
शुक्रवार को डोईवाला के सिद्ध पीठ कालू सिद्ध मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता ने 426 तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के संबंध में एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्षों से राज्य के अशासकीय विद्यालयों में कार्य कर रहे 426 तदर्थ शिक्षक वर्षों से अपने विनिमती करण की बाट जोह रहे हैं, और इन शिक्षकों के विनिमितिकरण से सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय भार नहीं आएगा ।जबकि यह शिक्षक विभाग की सारी कार्य योजनाओं को धरातलीय अमली जामा पहना रहे हैं, और चुनाव ड्यूटी, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को कर रहे हैं। ज्ञापन में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मेहता, मनमोहन मठपाल, रमेश बुटोला, ओमप्रकाश आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।