देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद की बैठक रायवाला में की गई. परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि रायवाला के सभी ग्रामीणों ने भू कानून और मूल निवास की मांग को पूर्ण समर्थन दिया है साथ ही उन्होंने कहा भू कानून और मूल निवास की लड़ाई परिषद के साथ मिलकर लड़ेंगे रायवाला निवासी मुकेश मोगा जी तथा जमुना देवी ने कहा कि अगर जल्दी ही भू कानून और मूल निवास लागू नहीं हुआ तो उत्तराखंड के अंदर आने वाले टाइम में भ् माफिया का कब्जा होगा परिषद प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि हम उत्तराखंड के हर क्षेत्र में जाकर लोगों को जागृत करेंगे की मूल निवास की लड़ाई में सब लोग हमारा साथ दें मेरा सरकार से निवेदन है कि उत्तराखंड के अंदर भू कानून और मूल निवास लागू किया जाए जिससे कि उत्तराखंड के अंदर भ् माफिया का कब्जा ना हो समर्थन देने वालों में मुकेश मोगा जमुना देवी लक्ष्मी देवी कमलेश देवी माया देवी इंदिरा देवी शीला नौटियाल सदबामा बाला जोशी राणाकोटी उत्तराखंडज आंदोलनकारी संयुक्त परिषद संरक्षक वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी नवनीत सिंह गोसाई प्रवक्ता चिंतन सकलानी बलेश बवानिया जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार जिला महासचिव निशा मस्ताना कल्पेश्वरी नेगी सुभागा फरशवान अमित परमार दुर्गा ध्यानी पुष्प लता वैश प्रभात डडियाल शंभू प्रसाद गोदावरी जगमोहन रावत राकेश शर्मा राजदुलारी शांति तिवारी परमानंद जोशी सुनील विरमानी उपेंद्र जसी बहुगुणा पुष्पा बहुगुणा आदि