देहरादून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली डा0 अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर ऑडिटोरियम जनपथ में आयोजित इंटरनेशनल योगा कॉन्क्लेव एंड वेलनेस एक्सपो में योग के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी का विशेष सम्मान किया गया उनको स्मृति चिन्ह, तुलसी का पौंधा भेंट किया गया, डा0 जोशी ने योग विशेषज्ञों के एक पैनल के साथ योग से संबंधित योग साधकों की का समाधान भी किया, कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान(s vayasha) डिम्ड यूनिवर्सिटी बेंगलुरु चांसलर और नासा के पूर्व वैज्ञानिक वैज्ञानिक डा0 नागेंद्र, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश की साध्वी भगवती, इस्कॉन,ब्रह्मकुमारिज, आर्ट में लिविंग आदि के वरिष्ठ पदाधिकारी और देश विदेश से काफ़ी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे, जोशी ने इण्डिया गेट, लालकिले आदि स्थानों में लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के साथ साथ नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया, कल दून योग पीठ की हाथीबड़कला शाखा में योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे योग शिक्षकों और साधकों को योग श्री सम्मान प्रदान किए जायेंगे।