डोईवाला, पब्लिक इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटो ने योग आसनों का प्रदर्शन करते हुए इसे निरोगी जीवन का आधार बताया।
शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर कॉलेज की एनसीसी यूनिट के छात्र-छात्राओं ने योग क्रियाओ के साथ सूर्य नमस्कार तथा विभिन्न योगासनों के माध्यम से स्वस्थ जीवन की परिकल्पना का संकल्प किया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें अपनी दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा स्वास्थ्य का संकट आज मनुष्य के लिए चुनौती बन गया है । हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि आज दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा विश्व भारत की इस देन का अनुपालन कर रहा है, हम सभी भारतवासियों को एक सशक्त भारत के निर्माण में योग को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन आलोक जोशी, लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी विवेक बधानी, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, उदय सिंह पाल, श्रीपाल, रोशन लाल आदि के अलावा एनसीसी कैडेट मौजूद थे।
