देहरादून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों के बाद आचार्य डा0 बिपिन जोशी एक सप्ताह के चतुर्थ विश्व शांति अभियान के लिए आज दुबई रवाना हो गए हैं, जोशी ने बताया वह दुबई में कल आबूधाबी के स्वामी नारायण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के आर्यक्रम मे भाग लेंगे और संतों को वर्ल्ड पीस एंबेसडर अवार्ड 2024 प्रदान करेंगे, 25 और 27 जून तक थर्ड योगासन स्पोर्ट्स कप 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे,उत्तराखंडी समुदाय और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे, योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे योग शिक्षकों को योग श्री सम्मान 2024 और विश्व शांति के लिए प्रयासरत लोगों को वर्ल्ड पीस एंबेसडर अवार्ड 2024 प्रदान किए जाएंगे जोशी अपने साथ मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या ने स्थापित स्वरूप की प्रतिमूर्तियां, श्री रामनामी पटके, उत्तराखंडी टोपी, रुद्राक्ष मालाएं चार धाम का विशेष प्रसाद भी ले गए हैं जिसे भारत वंशियों और उत्तराखंड मूल के लोगों को भेंट किया जाएगा।