संजय अग्रवाल
डोईवाला। Healing hands caring hearts की थीम पर इस वर्ष स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया। प्रति वर्ष एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डाक्टर्स का मानवताके प्रति समर्पण और सेवाभाव के लिये स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और आर्यन हॉस्पिटल डोइवाला के चिकित्सकों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि-डॉ. विधान चंद्र रॉय की जयंती को चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने उनके जीवनवृत्त को सबके सामने रखकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित हिमालयीय आयुर्वेदिक एवं योग चिकित्सा संस्थान के सचिव श्री बालकृष्ण चमोली ने कहा -धरती पर ईश्वर के देवदूत के रूप में डॉक्टर को माना जाता है। हर व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ रखने में डॉक्टर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कोविड में अपने प्राणो को हथेली पर रख कर जिस तरह डॉक्टर्स ने जी जान से मानवता की सेवा की वह अविस्मरणीय है अभिनंदनीय है।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक कॉलेज और स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स में डॉ पल्लवी, डॉ गजेंद्र सिंह नागर, डॉ निशांत राय जैन, डॉ निधि गर्ग,डॉ. पूनम खोट,डॉ अपेक्षा पंवार, डॉ सतेंद्र पाल, डॉ रंजना बुटोला, डॉ सीमा भगत डॉ निहारिका वर्मा, डॉ वैशाली रानी, डॉ रविकांत शर्मा, डॉ भारती, डॉ आरती, डॉ कपिल, डॉ साक्षी रमोला सहित 14 चिकित्साधिकारी को कुलाधिपति डॉ प्रदीप भारद्वाज ने सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में हिमालय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. अंजना विलिएम्स, बी. एन.वाई. एस. प्राचार्य डॉ ब्रजभूषण कुमार,रजिस्ट्रार अरविन्द अरोड़ा, डॉ. इंदू भारती नवानी, डॉ निधि, डॉ आनंद जोशी, डॉ मनीषा अग्रवाल सहित सभी कर्मचारी और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता कुंवर द्वारा किया गया।