देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि रणवीर को न्याय दिलाने के लिए इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्योंकि रणवीर एक उत्तराखंड का बेटा था जिसको बेवजह मार दिया गया कल यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इसलिए इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं और सामाजिक तरीके से सब लोग साथ दे नहीं तो उत्तराखंड के अंदर घटनाएं बढ़ती जाएगी और हमारा उत्तराखंड सुरक्षित नहीं रहेगा जिन शहीदों की बदौलत या राज्य बना उनके दिल पर क्या बीत रही होगी उत्तराखंड राज्य की लड़ाई के लिए जब लोग निकले थे तो उन्होंने सब घर बार छोड़कर आंदोलन में कूद पड़े थे उन्हें क्या पता था कि जब राज्य बनेगा तो राज्य की दुर्दशा यह होगी।