उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने मंदिरों में किया दीपदान

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहां की आज हरिद्वार भोलेनाथ की नगरी में सभी मंदिरों में परिषद द्वारा दीप जलाए गए और जनता तथा सभी संगठनों ने प्रतिज्ञा ली की जब तक रणवीर के हत्यारे को सजा नहीं मिलेगी तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे घरों में में उत्तराखंड में हर जगह रणवीर रावत को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई परिषद के प्रवक्त चिंतन सकलानी ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी तब तक राज्य आंदोलनकारी चुप नहीं बैठेंगे तथा सभी संगठन क्योंकि पहले भी दिल्ली गैंग रेप हुआ था उसटाइम सरकार जाग जाती अगर उस टाइम नियम कानून सख्त बन जाते तो तो रणवीर हत्याकांड ना होता ना ही अंकिता हत्याकांड होता हम सबको जनता के साथ मिलकर चलना पड़ेगा सभी संगठनों को साथ लेकर तभी सरकार जागेगी संगठनों के नाम नंबर एक उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद नंबर दो राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी नंबर 3 कम्युनिस्ट पार्टी नंबर चार उत्तराखंड क्रांति दल आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *