देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने आज कहा कि सशक्त भू कानून को लेकर जो रैली सभी संगठन मिलकर निकाल रहे है गैरसैण के लिए 1 सितंबर को परिषद उसका पूर्ण समर्थन करता है पहले नेताओं की बारी थी उन्होंने अपना वेतन भत्ता बढ़ा दिया है अब जनता और राज्य आंदोलनकारी तथा सभी संगठन की बारी है कि वह सशक्त भू कानून को लेकर 1 सितंबर 2024 को सभी संगठन मिलकर गैर सेंट में सशक्त भू कानून को लेकर बड़ी रैली निकालेंगे उत्तराखंड में सशक्त कानून जरूर लागू होना चाहिए ताकि भू माफिया से हम अपनी जमीनों को बचा सके अतः मेरा जनता तथा राज्य आंदोलनकारी तथा सभी संगठनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाएं।