देहरादून। आज अंबेडकर नगर मंडल धामl वाला वlर्ड 26 पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी हाजी रईस अंसारी के नेतृत्व में सुमित सहगल के प्रतिष्ठान पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. जिसमें रईस अंसारी ने संबोधित करते हुए बताया कि 2 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे और प्रत्येक कार्यकर्ता जो पूर्व में भी सदस्य बना हुआ है और सक्रिय सदस्य है वह भी 8800002024 पर मिस कॉल मार कर भाजपा सक्रिय सदस्य बनेगा। अपने आसपास के जो नए जुड़ेंगे परिवार उनको भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनlकर मिस कॉल लगवा कर पूरे पूरे परिवारों को सदस्य बनना है. बैठक में सुमित सहगल, मुकेश शर्मा, सचिन, दिनेश अरोड़ा, जतिन खुराना, सिमरनजीत सिंह, अमजद, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे.