देहरादून। आज को उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी के ऊपर जो हमला हुआ है आंदोलनकारी उसकी कड़ी निंदा करते हैं अगर ऐसी घटनाएं लगातार होती रही तो जनता का सरकार से विश्वास उठ जाएगा जो मीडिया कर्मी देश की सेवा करते हैं देश की खबरों को हम तक पहुंचाते हैं उनके साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है आंदोलनकारी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे मीडिया कर्मी तो देश में हो रही घटनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं उत्तराखंड राजधानी का बुरा हाल हो गया है अतः मेरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन है कि उत्तराखंड राजधानी में जो लगातार घटनाएं बढ़ रही है इस पर एक सख्त कानून मनाया जाए जैसा कि बंगाल में नियम पारित हुआ है जिससे कि आगे कोई घटना नहीं घटेगी।