देहरादून। डोईवाला ब्लॉक की न्याय पंचायत रानी पोखरी में दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन देहरादून दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से किया गया।
मेले का शुभारंभ डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने संयुक्त रूप से किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेले की शुरुआत हुई और मेले में ऐसे दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी मेहनत से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम किया ओर अपनी आय में इजाफा करते हुए आर्थिकी मजबूत की।
विधायक बृजभूषण गैरोला और ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि दुग्ध
उत्पादन सहकारी संघ के माध्यम से सरकार लगातार किसानों और पशु पालकों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साह बर्धन कर रही है जिससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई हैं।
दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ देहरादून के प्रबन्धक जी एस मौर्य ने बताया कि मेले के आयोजन का मकसद पशुपालकों को उत्साहित करने के साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ाना हैं। सरकार सब्सिडी पर किसानों को तमाम तरह की सामाग्री उपलब्ध कराकर उन्हें मजबूती दे रही हैं।
कार्यक्रम में भूमि सिंह, अध्यक्ष दुग्ध संघ देहरादून, जी एस मौर्य प्रबंधक आंचल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ देहरादून, एस सिंह, रविंदर राणा, विनोद राणा, अनीता सेमवाल, जयपाल सिंह, शोबन सिंह, मनोरमा बोरा, त्रिलोक सिंह, सुंदर लाल kanswal, सुनीता क्रिशाली, निशा देवी, शीतल नोटियाल, मानसी खत्री, जीवन चौहान, सुनील यादव आदि तमाम लोग मौजूद थे।
_सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली लोक गीत और नृत्य का आयोजन।
_ दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए सरकार लगातार किसानों को लाभ पहुंचा रही है।
_दूध में सरकार ने 9 रुपए की बढ़ोत्तरी की।
_ आंचल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ देहरादून दूध से जुड़े उत्पादक को बढ़ाने से पशुपालक अपनी आय बढ़ा रहे है
_अनुदान देकर किसानों को मजबूत किया जा रहा है
_घसियारी योजना का भी लाभ अब सामने आ रहा हैं।
_ 44 विभागों ने स्टॉल लगाकर लाभकारी योजनाओं की किसानों को जानकारी दी