राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश शिक्षा

डोईवाला. पब्लिक इंटर कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा नौ की छात्रा जिया ने सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय द्वारा राज्य आंदोलनकारी रविंद्र सोलंकी और विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल को उनके राज्य निर्माण में दिए गए योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और शाल उड़ाकर सम्मानित किया। शनिवार को राज्य निर्माण की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी भाषा में सुंदर प्रस्तुतियां दी कक्षा 11 की छात्रा पुष्पा दानू ने गढ़वाली गीत” बेड़ो पाको बारामासा” की सुंदर प्रस्तुति दी, छात्रा माही राजपूत, चांदनी रावत ने राज्य निर्माण आंदोलन पर विस्तार से अपनी बात को रखा। छात्रा गिरजा, वर्तिका ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उत्तराखंड पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में जिया, नितिन सिंह, निखिल की पेंटिंग को क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखंड संघर्षों के बलबूते बना है जिसको सजाने और संवारने का कार्य सभी प्रदेशवासियों का करना चाहिए, उन्होंने छात्र-छात्राओं से राज्य की सांस्कृतिक पहचान और उसकी विरासत को समझने और संजोए रखने की बात की। प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक जोशी वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने राज्य निर्माण में बलिदान हुए आंदोलनकारी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान का स्मरण किया। चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक कला अध्यापिका चारू वर्मा, राधा गुप्ता रही। इससे पूर्व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने मां भारती के चित्र पर पुष्प चढ़कर राज्य निर्माण के योगदान का स्मरण किया। इस अवसर पर रत्नेश द्विवेदी, विवेक बधानी, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, राजीव कंडवाल, रानू शर्मा, अर्चना पाल, हिमांशु कश्यप, श्यामानंद, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, उदय सिंह पाल, श्रीपाल के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *