तुलसी विवाह को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश धर्म

डोईवाला – श्री सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर तुलसी विवाह को लेकर भगवान शालिग्राम की ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई! शोभा यात्रा देहरादून रोड श्री सिद्ध पीठ शक्ति मंदिर से प्रारंभ होकर ऋषिकेश रोड,नगर चौक,रेलवे रोड होकर वापस शक्तिपीठ मंदिर में जाकर समापन हुई! श्रद्धालुओं ने पूरे उत्सव,जोश के साथ शोभायात्रा में हिस्सा लिया,खास तौर पर महिलाओं क उत्साह देखते बन रहा था महिलाएं नाचते गाते और झूमती हुई इस यात्रा में शामिल हुई और वाद्य यंत्रो के साथ तुलसी विवाह की परंपरा को निभाया! पंडित देवेंद्र प्रसाद नौटियाल ने कहां कि सनातन हिंदू धर्म में तुलसी को एक पवित्र पौधे के रूप में जानते हैं तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है हर साल इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के स्वरुप शालिग्राम के साथ कराया जाता है समिति अध्यक्ष गगन नारंग ने कहा कि नई पीढ़ी को धर्म के साथ जुड़े रखने के लिए इस तरह के आयोजन होना बहुत ही महत्वपूर्ण है! जिसमें हमारे हिंदू संस्कृति को बढ़ावा मिल सके, कहा कि देवउठनी एकादशी को विवाह जैसे कार्यों के लिए शुभ माना जाता है! शोभा यात्रा में ईश्वर चंद अग्रवाल अनिल महावर, प्रतीक अरोड़ा, इंद्रेश अरोड़ा, अजय गुप्ता राजेश गुप्ता, सरिता महावर, ममता गोयल, स्वदेश पाल, दीपा वासन, संयोगिता मल्होत्रा, शिखा गुप्ता, सुबोध जिंदल,सुगंध अरोड़ा, रजनी, मालविका गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *