संजय अग्रवाल
डोईवाला – ग्रामीण किसान विकास समिति की ओर से नाबार्ड के तहत भानियावाला में 30 महिलाओं को दोना पत्तल बनाने का 10 दिन का प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए! ग्रामीण किसान विकास समिति प्रबंध निदेशक हेमलता सती और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि महिलाओं को रोजगार अपनाकर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त होना बहुत जरूरी है कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भी विभिन्न परीक्षण कार्यक्रमों एवं योजनाओं के माध्यम से निजी तौर पर व्यवसायिकता को बढ़ावा दे रही है! स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से महिलाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ग्रामीण स्वरोजगार योजना जैसे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान कर इसका लाभ उठाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकती है कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध है महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकती है जरूरत है बस अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को पहचानने की! महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा गृह उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है इस मौके पर रीता नेगी, नीलम नेगी, फरीदा खातून, सुनीता रावत, शोभना कुकरेती, देवेश्वरी देवी, निर्मला देवी, रजनी देवी, सोनी देवी ,रेखा देवी, सुमन, नन्दा नेगी, हेमलता , उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे