देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा/पदयात्रा का पोस्टर लांच किया गया. विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा/ पदयात्रा का आयोजन आगामी 28 दिसंबर से आरंभ होने जा रहा है,विदित रहे 125 साल पहले स्वामी विवेकांनद ने 125 साल पूर्व काठगोदाम से अद्वैत आश्रम ( मायावती आश्रम) लोहाघाट तक यात्रा की थी,देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से आज अभियान का पोस्टर जारी किया गया, यात्रा 28 दिसम्बर प्रातः 7 बजे बाबडी शिव मंदिर राजपुर से आरंभ होकर राम कृष्ण मिशन किशनपुर राजपुर रोड होते हुए हल्द्वानी होते पहुंचेगी,29 दिसम्बर प्रातः शहीद स्थल नैनीताल रोड हल्द्वानी से स्वामी विवेकांनद स्मृति स्थल काठगोदाम तक पदयात्रा निकाली जाएगी उसके बाद वाहनों द्वारा भीमताल होते हुए यात्रा द्वितीय पड़ाव धारी, तृतीय पड़ाव पहाड़पानी, चतुर्थ पड़ाव मोरनौला, पंचम पड़ाव धुनाघाट होते हुए अद्वैत आश्रम लोहाघाट पहुंचेगी और 1 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से चंपावत में स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी और 2 जनवरी से 11 जनवरी तक देश के विभिन्न हिस्सों में यह अभियान चलेगा और 12 जनवरी को स्वामी विवेकांनद जयंती युवा दिवस देहरादून में आयोजित होगा और फिर प्रयागराज कुंभ में स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण अभियान चलाया जाएगा पोस्टर के लोकार्पण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर डा मथुरा दत्त जोशी, महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, समाजसेवी जितेंद्र मालिक, अनुष्का राणा आदि उपस्थित रहे।