देहरादून,15 जनवरी। आज कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़, वार्ड 32 बल्लूपुर, वार्ड 34 गोविंदगढ़, वार्ड 41 इंदिरापुरम, वार्ड 42 कांवली में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनसभा एवं जनसंपर्क किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री गणेश जोशी एवं मंत्री सतपाल महाराज ने भी कौलागढ़ एवं श्रीदेव सुमन नगर में जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति कपूर ने कहा कि अगर विकास की गति को तिगुना करना है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करे, सभी क्षेत्रों में पिछले 6 वर्षों में विकास कार्य हुए है। कौलागढ़ में ही कई वर्षों से लंबित मुख्य मार्ग भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण कर लिया गया है और ये तभी संभव हो पाया है जब ट्रिपल इंजन की सरकार है। श्रीमति कपूर ने कहा कि मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल सौम्य स्वभाव के है और एक लंबे संघर्ष के बाद उन्हें मौका मिला है उनके पास युवा सोच है भविष्य में देहरादून एक नए रूप में नजर आएगा। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी समिधा गुरुंग, कीर्ति बेनवाल, महेंद्र कौर कुकरेजा, अमिता सिंह, बबीता गुप्ता, रेणु देवी, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, विजय गुप्ता, भोपाल चंद आदि लोग मौजूद रहे।
