क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं,उचित प्लेटफार्म की जरूरत- नरेंद्र सिंह नेगी

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार खेल गढ़वाल समाचार देश राजनीति

संजय अग्रवाल

डोईवाला – उत्तराखंड हो रहे राष्ट्रीय खेलों में भानियावाला आर्य नगर में रहने वाले वुशू खिलाड़ी साहिल कुरेशी में ओपन वेट केटेगरी 90+ में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है! नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष और क्षेत्र के समाजसेवी लोगों ने खिलाड़ी साहिल कुरैशी को उनके घर जाकर शाल और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया! पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन उनको उचित मंच प्रदान करने की आवश्यकता है! कहां कि खेल मैदान के लिए नगर पालिका स्तर पर जगह तलाशी जाएगी जिससे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं से दो-चार ना होना पड़े! सभासद ईश्वर रोथान ने खिलाड़ी साहिल कुरेशी को पदक की शुभकामना देते हुए कहा कि खेल मैदान बनने से सर्वाधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे युवाओं का होगा और वह क्षेत्र के लिए पदक जीतने में सफल होंगे! खिलाड़ी साहिल कुरैशी ने कहा कि पदक जीतने में उनकी कोच अंजना, प्रदीप और आदित्य के साथ-साथ उनकी माता का भी आशीर्वाद रहा है! साहिल कुरैशी ने बताया कि पहले भी पावरलिफ्टिंग मे भी कई पदक जीते हैं! उनके पिता शफीक अहमद प्रदेश के जाने-माने रेसलर थे! सम्मान करने वालों में सभासद सुरेश सैनी, सभासद अरुण सोलंकी, अनुज जोशी, नितिन बर्थवाल, शबनम कुरेशी,फरीन,रीता नेगी फरीदा खातून, अमन, राहुल,दिलशाद, इंद्र,इस्माइल, सरदार तेजिंदर सिंह, युसूफ आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *