देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हाल में उत्तराखंड में जो धामी सरकार ने एक समान नागरिक कानून लागू किया उस पर विचार विमर्श किया गया बैठक की अध्यक्षता नवनीत सिंह गोसाई जी व संचालन चिंतन सकलानी ने किया बैठक में सर्वप्रथम श्री नवनीत सिंह गोसाई जी ने कहा कि भाजपा सरकार जो यह कानून ला रही है यह पूरे देश का मुद्दा है ना कि उत्तराखंड का मुद्दा है सर्वप्रथम तो हिमाचल के तर्ज पर भू कानून लाना चाहिए था जबकि ऐसा नहीं किया गया पूरे उत्तराखंड को बाहर के लोगों के हवाले कर दिया यहां की जल जंगल जमीन को बेचने का काम धामी सरकार कर रही है जिससे यहां के लोगों का हक मारा जा रहा है प्रवक्ताचिंतन सकलानी ने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि इस कानून का कड़ा विरोध करें इसमें लव इन रिलेशन में रह रहा है उसको भी यहां पर संपत्ति में हक दिया जा रहा है जिससे कि यहां की हिंदू संस्कृति को खतरा है बैठक में सभी वक्ताओं ने इस कानून को लेकर कड़ा विरोध जताया व संघर्ष करने के लिए सभी उत्तराखंड की जनता से अपील की बैठक में उपस्थित संरक्षक नवनीत सिंह गोसाई प्रवक्ता चिंतन सकलानी सुशील गिरडियाल राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से बलेश बवानिया जगमोहन रावत प्रभारी उत्तरकाशी विशाल सिंह बिष्ट विकास रावत अमित परमार जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पुष्प लता वैश् मुकेश मोगा जमुना देवी लक्ष्मी देवी माया देवी इंदिरा देवी कमलेश दुर्गा ध्यानी उपेंद्र प्रसाद सेमवाल गुरु प्रसाद आदि उपस्थित थे