मानव तस्करी एवं बाल श्रम विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

देहरादून, 05 मार्च। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा आज स्थानीय एवंनेजर जूनियर हाई स्कूल नेशविला रोड देहरादून में मानव तस्करी एवं बाल श्रम विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम के सदस्य नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी पर जागरूक किया गया। श्री बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किसी भी व्यक्ति की खरीद फरोख्त करना, विवाह के नाम पर बालिकाओं, महिलाओं की खरीद फरोख्त करना, भीख मंगवाना जबरन घरेलू काम करवाना, अबैध तरीके से बच्चे को गोद लेना, जबरन ड्रग्स तस्करी करवाना अश्लील सामग्री तैयार करवाना, नौकरी अथवा किसी अन्य प्रकार का लालच देकर शोषण करना उपरोक्त सभी कार्य ह्यूमन ट्रैफिकिंग के अंतर्गत आते हैं। प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच, बाल श्रम, तथा 6 वर्ष से 14 साल तक के बच्चों को आरटीआई के तहत निशुल्क शिक्षा का अधिकार प्राप्त है आदि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 तथा राष्ट्रीय लोक अदालत जो की 8 मार्च को होने जा रही है के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट की श्रीमती अनीता कंडारी,श्रीमती प्रेमा बिषट, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शेफालीका सिंघल, विभु सिंघल, श्रीमती संगीता भंडारी एवं 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *