डोईवाला। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत आज डोईवाला विधानसभा में पहुची और कार्यकताओ से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए जुट जाए. आज प्रदेश की क्या हालत हो गई है महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल डीजल गेस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सभी को उसका विरोध करना चाहिए। बेठक में कांग्रेस नेत्री मधु थापा, किशान नेता उमेद वोहरा,महिला कांगेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,जिला खेल प्रकोष्ठ महासचिव संगीता तोमर,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,अंकित सोलंकी,आरिफ ,आदि मौजूद थे.