गोपाल शर्मा
डोईवाला। डोईवाला में गुलदार के द्वारा पत्रकार रजनीश सैनी को घायल करने पर उनके हाल जानने के लिए अनुपमा रावत राष्टीय महा सचिव महिला कांग्रेस उनके घर पर पहुँची व उनकी बहादुरी पर उन्हें मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ कांगेस नेत्री मधु थापा, उमेद वोहरा,सोनी कुरेशी,संगीता तोमर,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,अंकित सोलंकी,आरिफ आदि लोग मोजूद थे