देहरादून। आज उत्तराखंड राज्य में 120 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 3 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है. वही आज विभिन्न अस्पतालों से 280 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि आज तक 2294 लोग विभिन्न कोविड- सेंटर पर अपना इलाज करा रहे हैं ।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 02 , चमोली में 8, चंपावत में 01, देहरादून में 48, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 06, पौड़ी गढ़वाल में 02, पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल में 01, उधम सिंह नगर में 03, उत्तरकाशी में 15 इस तरह आज कुल 120 लोगों में यह संक्रमण मिलने के साथ राज्य में अब तक आंकड़ा बढ़कर के 339739 हो गया है जबकि आज तीन लोगों की मौत होने के साथ यहां मौतों का आंकड़ा भी 7092 जा पहुंचा है।
