गोपाल शर्मा
डोईवाला। चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला की आज एक बैठक आहूत की गई जिसने सोनी कुरेशी को डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ की बोर्ड में विशिष्ठ आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया। चीनी मिल मजदूर संघ के महामंत्री सन्तोष दीक्षित ने बताया कि संघ में विशिष्ठ आमंत्रित सदस्य किसी बाहर वाले को लिया जा सकता है. इसी के चलते डोईवाला निवासी सोनी कुरेशी की संघ का विशिष्ठ आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया. अब सोनी कुरेशी संघ के द्वारा होने वाली सभी बैठकों व कार्यक्रमो में प्रमुखता से भाग लेंगी। बैठक में चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा,मदन मोहन बिल्जवाँन,विजय सिंह,त्रिलोकी प्रशाद,राजेन्द्र सिंह आदि लोग मोजूद थे.